ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन की सिक्युरिटी विंग द्वारा शहर में विभिन्न सुरक्षा बलों हेतु आज सेल्फ एम्पावरमेंट फॉर स्ट्रेस फ्री लाइफ तथा राजयोग ध्यान विषय पर विभिन्न जगहों पर आयोजन हुए। जसमें एस ए एफ, सी आर पी एफ, बी एस एफ एवं ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र आदि शामिल है।
पहला कार्यक्रम –

पनिहार स्थित सीआरपीएफ के सीटीसी मे आयोजित हुआ जिसमें वक्ता के रूप मे प्रख्यात प्रेरक वक्ता प्रो. ई. वी. गिरीश, डॉ. गुरचरण सिंह, बीके जीतू उपस्थित थे। इस अवसर पर कमांडेंट श्री बी ए के चौरसिया, सहायक कमांडेंट श्री धर्मेंद्र कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बीके गिरीश ने कहा कि आंतरिक रूप से स्वयं को इतना मजबूत बनाओ कि बाहर कि परिस्थिति का असर हमारे ऊपर न पड़े और यह तभी हो सकता है जब हम आध्यात्मिकता को जीवन में अपनानते है। आज की जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है कि हर व्यक्ति छोटी छोटी बातों में तनाव में आ जाता है। और उसका कारण है कि अत्यधिक काम का बोझ, नकारात्मक सोच का हावी होना, संबंधों मे खटास आना, असंतुलित दिनचर्या। इन सबका समाधान है, राजयोग ध्यान। आप थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकाले और दिन की शुरुवात राजयोग अभ्यास के साथ करें तो हर प्रकार के तनाव से छूटा जा सकता है। और जीवन को खुशनुमा रखा जा सकता है। कार्यक्रम में बीके डॉ. गुरचरण ने भी अपने विचार रखे।
दूसरा कार्यक्रम –

द्वितीय वाहिनी वि.स.बल. मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से आए कर्नल बी सी सती (सेवा निवृत्त), पुणे से आई सॉफ्टवेयर इंजीनीयर बीके श्वेता, ब्रह्माकुमारीज़ ग्वालियर की सेवाकेंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी उपस्थित थीं। इस अवसर पर आई पी एस अधिकारी, कमांडेंट श्री राकेश कुमार सगर, डिप्टी कमांडेंट परवेश खान, डीएसपी सुरेश यादव, मेडिकल ऑफिसर डॉ ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बटालियन से पुलिस के जवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कर्नल सती ने कहा कि हर कार्य को यदि सूझ बूझ और बेहतर ढंग से करना है। आप हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचो आप जैसा सोचोगे वैसा बन जायोगे। उन्होंने मन, बुद्धि संस्कार पर प्रकाश डाला कि इन्हें कैसे सशक्त बनाया जा सकता है। बीके आदर्श दीदी ने सभी को ध्यान का महत्व बताते हुए अभ्यास कराया।
साथी ही कमांडेंट श्री राकेश सगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
तीसरा कार्यक्रम –

14 वी वाहनी वि.स.बल. में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली से आए कैप्टन (भ.नौ.) शिव सिंह, फ्लाईंग अधिकारी रामनरेश दुबे (सेवा निवृत्त), बीके ज्योति उपस्थित थी। इस अवसर पर आई पी एस अधिकारी कमांडेंट डॉ शिव दयाल सिंह, असि. कमांडेंट कमला रावत, इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कैप्टन शिव सिंह ने कहा कि आज हर व्यक्ति को मन से सशक्त होना आवश्यक है चाहे वह किसी भी फील्ड में हो जब हमारा मन शक्तिशाली होगा तो हर कार्य को सुंदर ढंग से कर सकते है। उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए।
कार्यक्रम में बीके ज्योति बहन सभी को ध्यान की गहन अनुभूति कराई तथा रामनरेश दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
चौथा कार्यक्रम –

13 वी वाहिनी वि.स.बल में आयोजित हुआ। जिसमें कर्नल सती, बीके प्रहलाद, बीके विपुल, बीके श्वेता उपस्थित थीं। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट श्री अनुराग पांडे, सहायक सेनानी श्री संजय कौल
निरीक्षक मुकेश सिंह परिहार बटालियन के अधिकारी / कर्मचारी कार्यक्रम उपस्थित थे।
कर्नल सती ने सैनिक जीवन के अनुभव साझा किए तथा बीके श्वेता ने रचनात्मक एक्टिविटी कराई।
बीके प्रहलाद ने सभी को ध्यान का अभ्यास कराया।
पांचवां कार्यक्रम –

बीएसएफ अकादमी में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से बीके कमल, बीके दीपक, कैप्टन शिव सिंह, बीके अंजलि, उपस्थित थे। इस अवसर पर सी ओ टी कमांडेंट संजय टंडन, एवं अलग अलग विंग के अधिकारी सहित बीएसएफ के जवान उपस्थित थे।
छटवाँ कार्यक्रम –

“वाह जिंदगी वाह” थीम के अंतर्गत निःशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ जो कि शहर के नागरिकों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र प्रभु उपहार भवन माधौगंज मे आयोजित किया गया जो अगले दो दिन और चलेगा शाम 5:30 से 7:30 बजे तक। इसमें तनाव मुक्त रहने, खुशनुमा जीवन जीने एवं मेडिटेशनके बारे बीके प्रो. ई वी गिरीश ने सभी को संबोधित किया।
उस अवसर पर बीके पवन, बीके रोशनी, बीके सुरभि, बीके महिमा सहित शहर से 400 से भी अधिक लोग उपस्थित थे।