- सकारात्मक सोच का जादू विषय पर हुआ कार्यक्रम
- सकारात्मक सोच से विगड़े काम भी बन जाते है – प्रहलाद भाई

ग्वालियर: आज हमारे जीवन मे यदि किसी तरह के उतार चढ़ाव आ रहे है तो उसके लिए कोई दूसरा नही वल्कि हम ही जिम्मेदार है। क्योंकि हम जैसा सोचते है वैसे ही परिस्थितियां हमारे जीवन मे बनने लगती है। इसलिए हर परिस्थिति में सकारात्मक ही सोचें तो विगड़े काम भी बन जाएंगे। उक्त बात राजयोगी बीके प्रहलाद भाई ने सकारात्मक सोच का जादू विषय पर संबोधित करते हुए कही आपको बता दें यह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा हेलीपेड कॉलोनी में श्री हनुमान जी मंदिर प्रांगण पार्क में सकारात्मक सोच का जादू विषय पर उद्बोधन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, बीके ज्योति दीदी, प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई, डॉ केके तिवारी, हेलीपेड कॉलोनी समिति के पदाधिकारी रूपचन्द्र रोहिरा, गुप्ता जी, मनोज गंडोत्रा, दीपक जैसवानी, कुमार विरवानी, महेश आर्य, हेमंत, संजय गंडोत्रा आदि उपस्थित थे।
बीके प्रहलाद ने आगे कहा कि सदा खुश रहने के लिए हमें किसी व्यक्ति, वस्तु या वैभव की आवश्यकता नहीं यह तो परमात्मा का अनमोल उपहार है। बस अच्छा अच्छा सोंचें।
इसके साथ ही उन्होंने सदा खुश रहने के टिप्स भी दिए
- नकारात्मक सोच बाले लोगो से दूर रहें।
- खुद को रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखें।
- हमेशा उमंग उत्साह में रहें।
- मुख से सदैव अच्छे बोल ही बोलें
- रोज की वार्तालाप में शब्दों का चयन बहुत अच्छा हो।
- खुद को अप्रिसिएट करे एवं आत्म विश्वास बनाकर रखें।
- प्रतिदिन मेडिटेशन करें।
- दूसरों की कमियों पर ध्यान न दें।
- आप अपने आप में वशेष है यह सदैव स्मृति में रखें।
- सकारात्मक लोगो से बात करें।
- ईश्वर का धन्यवाद करें।
कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि परिवार में सबके साथ मिलकर चलें।खुश रहें और खुशियाँ बाँटें जीवन में उतार चढाव आते है। लेकिन घबराएँ नहीं क्योकि यहाँ पर हर कोई अपना अभिनय कर रहा है हमें दूसरों के पार्ट को देखकर दुखी नहीं होना चाहिए वल्कि अपना अच्छा देते रहना चाहिए तो हमारे साथ भी अच्छा होता रहेगा।
राजयोग ध्यान हमें सकारात्मक सोचनें में मदद करता है इसलिए थोड़ा समय निकालकर ध्यान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ. के.के. तिवारी ने भी अपनी शुभकामाएं रखीं।

इसके साथ ही कार्यक्रम में बाल कलाकारों के द्वारा शिवरात्रि के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए सुन्दर नाटक की प्रस्तुति दी गई साथ ही अनेकनेक बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। प्रस्तुतियां देंने बाले कलाकारों में सुखानंद, पवन, पिहु, सुरभि, रोशनी, छाया, लक्ष्मी, रचना, रूहानी आदि थे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके ज्योति बहन ने किया।
इस अवसर पर कॉलोनी से रेखा गंडोत्रा, मोहिता पंजवानी, मंजू गंडोत्रा, अंकिता जसेजा, पूजा गाबरा, कंचन गाबरा, गीता गाबरा, साबी केशवानी, नेहा केशवानी, मोना चांदवानी, गीता तिवारी, निम्मी, दिशा, रजनी, योगेश जसेजा, पंकज टहलवानी सहित बड़ी संख्या में लोग व बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे हेलीपेड कॉलोनी के पदाधिकारियों ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान का आभार व्यक्त किया।