अन्नदाताओं का ब्रह्माकुमारीज ने किया सम्मान
राष्ट्रीय किसान दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के मोहना केंद्र पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा मोहना स्थित स्थानीय केंद्र पर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसान भाईओं का सम्मान किया गया।

- कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, श्री श्री 108 रमनपुरी जी नागा महाराज, परमानंद मिश्रा, समाजसेवी एवं अध्यक्ष जानकी सेना, कमल सिंह भदौरिया,(समाजसेवी), मोहना बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री सतेंद्र धाकड़, श्रीमती ममता भदौरिया, (मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मोहना), विधायक प्रतिनिधि, संदीप सक्सेना, पार्षद नरेंद्र मुन्ना चौबे, शिवसिंह गुर्जर (सरपंच बाग वाला गाँव भंवरपुरा), मोनू उपाध्याय (सरपंच रेहट), मोहन तोमर (सरपंच खांदी), गोटू तोमर (सरपंच ददोरी), कमल किशोर (सरपंच नरमानी), संजय मांझी (पूर्व सरपंच), कप्तान आदिवासी (पूर्व सरपंच), वीरबल धाकड़ (जनपद सदस्य बडा गांव), ब्रह्माकुमारीज मोहना केंद्र प्रभारी बीके ज्योति बहन, प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई आदि उपस्थित थे।


- कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। साथ ही ततपश्चात मोहना केंद्र प्रभारी बीके ज्योति बहन ने सबका स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आज राष्ट्रीय किसान दिवस पर हमारे अन्न दाताओं के सम्मान के लिए रखा गया। किसान को भारत की आत्मा कहा जाता है जिसे अन्न दाता की उपाधि प्राप्त है। कृषि ही किसान का जीवन है यही उसकी आराधना है और यही इसकी शक्ति है।


- भारतीय किसानों को धरती माता का सच्चा सपूत कहा जाता है। जिसका जीवन माँ धरती की तरह करुणा का महासागर है।
- कार्यक्रम में शिववीर सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आज के शुभ अवसर किसानों का सम्मान किया जा रहा है।

- कार्यक्रम में सतेंद्र सिंह धाकड़ ने राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं सभी को दी और कहा कि किसान सदैव अपनी मेहनत से सभी की थालियों तक अन्न पहुचाता है। उसका सम्मान सदैव सभी को करना चाहिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान भारत सहित विश्व भर सभी के लिए जो कार्य कर रहा है वह अनुकरणीय है।

- मुख्य वक्ता बीके आदर्श दीदी ने सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसान देश की शान है। वह त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है। वह जीवन भर मिट्टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है। तपती धूप कड़ाके की ठंड तथा मूसलाधार वारिस भी उसकी साधना को तोड़ नही सकती ।

- भारत मुख्य रूप से गाँव का देश है। और गाँव मे रहने वाली अधिकांश आबादी किसानों की है, और कृषि उसकी आय का प्रमुख स्रोत है। ब्रह्माकुमारीज का कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग सदैव किसानों की सेवा में समर्पित है।

- परमानंद मिश्रा जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ब्रह्माकुमारीज का भव्य भवन जो बना है उसके माध्यम से जो सेवाएं हो रही है निश्चित ही मोहना के लोगो को उसका लाभ मिलेगा। यह हम सभी मोहना वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज का केंद्र खुला और उसके द्वारा जान कल्याण के कार्य निरंतर किये जा रहे है। आगे भी यह निरंतर जारी रहै ऐसी शुभ आस है।
- कार्यक्रम में श्री श्री 108 रमनगिरी जी नागा महाराज, श्रीमती ममता भदौरिया, संदीप सक्सेना, नरेंद्र मुन्ना चौबे, मोनू उपाध्याय, मोहन तोमर, गोटू तोमर, कप्तान आदिवासी, कमल सिंह भदौरिया, वीरबल धाकड़ आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं रखीं।

- कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके प्रहलाद ने किया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के बाल कलाकारों के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई।
- इस अवसर पर ग्राम, दोरार, खांदी, नरमानी, ददोरी, उम्मेदगड, बड़ा गाँव, सहसारी, रेहट, चराई, ककेटा, ठेर, टीकला, मउवा खेड़ा, पथरौटा, मोहना आदि गाँव के किसान भाईओं का सम्मान किया गया।