राजयोगिनी बीके संतोष दीदी 4 से 8 नवम्बर ग्वालियर में अलग अलग विषयों पर होगा कार्यक्रम

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं सेंट पीटर्सबर्ग (रशिया) केंद्र की निदेशिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी 5 दिवसीय दौरे पर 4 नवम्वर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुँच रही है। यह उनका प्रथम नगरागमन है ।
कार्यक्रम की आयोजक ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र की मुख्य संचालिका बीके आदर्श दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान इसी वर्ष ग्वालियर में आध्यात्मिक शिक्षा एवं जन सेवा के 63 वर्ष पूर्ण कर है। इस उपलक्ष्य में ग्वालियर लश्कर केंद्र की डायमंड जुबली (हीरक जयंती) मनाई जा रही है ।
दीदी जी 4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर एअरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहां संस्थान के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात वहां से सीधा ब्रह्माकुमारीज के प्रभु उपहार भवन माधवगंज केंद्र पर पहुंचेंगी।


दीदी जी 5 नवम्बर से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
सर्व प्रथम 5 नवम्बर को माधवगंज केंद्र पर 9 बजे से 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से 7: 30 बजे तक संस्थान से जुड़े भाई एवं बहनों के लिए आयोजित ध्यान साधना शिविर को संबोधित करेंगी।
6 नवम्बर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक महाराजपुरा गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में भोपाल ज़ोन के विभिन्न जिलों की टीचर्स बहनों से मुलकात एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक माधवगंज केंद्र पर युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।
7 नवम्बर को दूसरे ग्रुप के लिए माधवगंज केंद्र पर श्रद्धालुयों के लिए आयोजित ध्यान साधना शिविर को संबोधित करेंगी।
8 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे 9 बजे तक “भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार” में शहर के सम्मानीय नागरिको के लिए “ईश्वरीय शक्तियों से चुनौतियों का सामना” विषय पर प्रेरक उद्बोधन एवं मेडिटेशन का कार्यक्रम रहेगा।
एवं ब्रह्माकुमारीज केंद्र के 63 वर्ष पूर्ण होने पर 8 नवम्बर शाम को 5.00 से 7.30 बजे तक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार में ही हीरक जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी एवं शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक शामिल होंगे ।
नोट: 8 नवम्बर को कार्यक्रम के पश्चात, प्रातः 9.30 से 10.00 बजे तक मीडिया के भाई एवं बहनें दीदी जी से मुलाकात कर सकेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now