पनिहार स्थित सीआरपीएफ परिसर में, परिवार कल्याण केंद्र (RCWA) ग्रुप केंद्र ग्वालियर में “हमारे जीवन में त्योहारों का महत्व” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पनिहार स्थित सीआरपीएफ परिसर में, परिवार कल्याण केंद्र (RCWA) ग्रुप केंद्र ग्वालियर में “हमारे जीवन में त्योहारों का महत्व” विषय पर RCWA अध्यक्ष श्रीमती सुनीता निगम की अध्यक्षता में लेक्चर का आयोजन किया गया। उक्त विषय पर उद्बोधन देने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय से प्रेरक वक्ता एवं राजयोग ध्यान प्रशिक्षक, राजयोगी बीके प्रहलाद भाई को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया।


इस कार्यक्रम में श्रीमति भावना गुप्ता, श्रीमती गीता, श्रीमती आशा पाण्डेय, एवं श्रीमती मीना कपूर एवं कैंप परिसर में तैनात जवानों के परिवारों से 25 महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुए । साथ ही ब्रह्माकुमारीज केंद्र से सोनल पमनानी एवं परि पमनानी उपस्थित थी ।


कार्यक्रम के शुभारम्भ में बीके प्रहलाद भाई ने त्योहारों का हमारे जीवन में महत्व विषय पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारे जीवन की महत्व पूर्ण कड़ी है। त्योहार न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि समाज में सामूहिक उत्सव और खुशी का वातावरण भी बनाते हैं। त्योहारों के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ती है। साथ ही सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होता है, क्योंकि हम अपने रीति-रिवाजों, परंपराओं और मान्यताओं को बनाए रखते हैं और उन्हें अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। इसके साथ-साथ त्योहार सामाजिक एकता का

प्रतीक होते हैं। वे हमें साथ लाते हैं, चाहे हम किसी भी धर्म या संस्कृति से हों, हमारे पारिवारिक संबंधों को भी मजबूत करने में त्योहारों का विशेष योगदान होता है, क्योंकि त्योहार हमें अपनों के साथ समय बिताने का अवसर देते हैं।
त्योहार जीवन की उलझनों से हमें थोड़ा सा विराम देकर आत्मिक संतुष्टि का अनुभव कराते हैं। साथ ही हमें मानवीय मूल्यों दया, करुणा, प्रेम और स्नेह जैसे गुणों को बढ़ावा देने में हमारी मदद करते है।


त्योहारों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं, जो हमारे जीवन में नया उत्साह लाते है। रचनात्मकता और कला के विकास के साथ बच्चों में भी नैतिक शिक्षा का उदय होता है।
इसके साथ ही कार्यक्रम में कुछ एक एक्टिविटी कराते हुए सभी को राजयोग ध्यान की अनुभूति भी कराई।

कार्यक्रम में RCWA अध्यक्ष श्रीमति सुनीता निगम ने भी अपनी शुभकामनाएं रखी
और कहा कि त्योहार हमें स्व सेवा और दूसरों की सेवा का अवसर प्रदान करते है। हमें जीवन के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका देते हैं, जिससे हम अपने जीवन में मिली हर छोटी-बड़ी खुशी के लिए आभारी रहते हैं।
अंत में उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *