ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर ओल्ड हाईकोर्ट लेन स्थित ब्रह्माकुमारीज संगम भवन केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर शहर के वरिष्ठ चिकित्सको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर की सेक्रेटरी डॉ स्नेहलता दुबे, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, इंडियन ऑर्थोपेडिक सोसाइटी ग्वालियर ब्रांच के सेक्रेटरी डॉ आशीष दुबे (जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ), यूरोलोजिस्ट डॉ रुस्तम सिंह कौरव, एनेस्थीसिया कंसल्टेंट डॉ मुकेश शर्मा, माहेश्वरी नर्सिंग होम मेडिकल डायरेक्टर डॉ स्वेता माहेश्वरी (सर्जन), एनेस्थीसिया कंसल्टेंट बीके डॉ गुरचरण सिंह, मोटिवेशन स्पीकर ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में बीके डॉ गुरचरण सिंह ने सभी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए चिकित्सक दिवस की शुभकामनायें दीं और संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा देश भर में हो रही सेवाओं के वारे में बताया और कहा कि डॉक्टर्स तथा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो के लिए पूरे देश में यह विंग कार्य करती है। जिसका उद्देश्य सभी को मन से स्वस्थ्य और शक्तिशाली बनाना तथा प्रोफेशन के साथ साथ जीवन को खुशहाल बनाना है। यदि हम मन से स्वस्थ्य होंगे तो जीवन सुन्दर हो जायेगा।

तत्पश्चात बीके प्रहलाद ने सभी को चिकित्सक दिवस की शुभकानाएं दीं और कहा कि चिकित्सा सिर्फ एक पेशा नहीं वल्कि यह समाज के प्रति समर्पण और दायित्व का प्रतीक है डॉक्टर जीवन रक्षक होने के साथ साथ समाज के आधार स्तंभ होते है। उनका सम्मान करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। कोविड -19 के दौरान डॉक्टर्स का साहस और समर्पण देखने को मिला। ऐसे ही किसी भी अन्य आपदा के समय में भी या ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा की बात हो तो डॉक्टर्स हमेशा समाज की भलाई के लिए तैयार रहते है। आज संस्थान की ओर से उनका सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में डॉ स्नेहलता दुबे, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ आशीष दुबे, डॉ रुस्तम सिंह कौरव, डॉ स्वेता माहेश्वरी ने भी सभा को सम्बोधित किया और कहा कि आज मानसिक शांति की जरुरत सभी को है। ब्रह्माकुमारीज संस्था इस दिशा में कार्य कर रही है, यह सराहनीय है। क्योकि आज देखने में रहा है कि अधिकतर लोग किसी न किसी बात की चिंता, भय, अशांति, अनिद्रा, दुःख, अशांति आदि से घिरे हुए हैं। और यही चींजें बीमारी का कारण बनती है, यदि मन स्वास्थ्य है, तो तन स्वस्थ्य भी हो जायेगा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समर्पित भाव से कार्य करने वाले लोग मन को स्वस्थ्य और सशक्त बनाने के लिए निःस्वार्थ सेवा करते है। और हम लोग तन को स्वस्थ्य बनाने का कार्य करते है। इनके साथ जुड़कर कार्य करने से हमें भी ऊर्जा मिलती है। आज चिकित्सक दिवस पर हम सभी को यहाँ आमंत्रित किया गया। इससे पता चलता है, कि हम जो समाज के लिए कार्य करते है उसको ध्यान में रखा जाता हैं उसका सम्मान किया जाता है। तो हमको खुशी मिलती है, प्रेरणा मिलती है। हम ब्रह्माकुमारीज संस्थान को साधुबाद देते है जो हर क्षेत्र में जन जागृती हेतु कार्य करती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी को अंग वस्त्र ओढाकर तथा ईश्वरीय उपहार (स्मृति चिन्ह) भेंट कर बीके प्रहलाद भाई, बीके डॉ गुरचरण सिंह, बीके महिमा बहन नें सभी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बीके पवन, बीके महिमा बहन, बीके सुरभि, रोशनी, जितेन्द्र, संतोष, नारायण, निशु, विनीत, योगेश, आरएस वर्मा, रवि, धर्मेन्द्र, माधवी, ममता, ऋतु, गीता, शोभा आदि उपस्थित थीं।