ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान, दाँतो से बस, ट्रक, ट्रैन इंजन, पानी का जहाज खींचने बाले ब्रह्माकुमार आशीष दे रहे है नशा मुक्ति का संदेश

ग्वालियर- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दल भोपाल से कार्यक्रम करते हुए ग्वालियर पहुँचा।
विधिचंद धर्मशाला रेलवे स्टेशन के सामने कार्यक्रम के दौरान प्रेरक वक्ता बीके श्याम सुंदर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। नशा एक दीमक की तरह है, जो शरीर को खोखला कर देता हैl इसलिए हमें नशा करने वालों से तथा नशा से हमेशा बचकर रहना चाहिए। ब्रह्माकुमार आशीष ने बताया कि राजयोग के माध्यम से नशा को आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने कहा हमने मेडिटेशन के द्वारा ही बस, ट्रक, ट्रेन का इंजन, छोटी ट्रेन, पानी का जहाज़ दाँतों से खींचा है, प्रोग्राम हम करते हैं। वह मेडिटेशन की ही कमाल है। मेडिटेशन हर क्षेत्र में काम करता है। लेकिन विधि से ही सिद्धी मिलती है। गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर की संचालिका राजयोगिनी ज्योति बहन ने नशा मुक्त बनने के टिप्स बतायें। श्रेष्ठ विचार से ही श्रेष्ठ जीवन का निर्माण होता है। नन्हें मुन्ने कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति नाटक दिखाया गया।


इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार सोनी सहायक,(संचालक) राजीव गर्ग ,अजय( मैनिजर) सभी ने नशा मुक्त होने के लिए आपने सुंदर विचार रखे और सराहना की l ऐसे प्रोग्राम बहुत जरूरी है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान बहुत अच्छा कार्य कर रही है। सभी का आभार तथा शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now