दौड़ की तैयारियां जोरों पर
समितियां गठित कर सौंपे दायित्व
प्रातः 5:00 से 7:00 तक यातायात आंशिक रूप से रहेगा बंद
माउंट आबू, 05 अगस्त। ब्रह्माकुमारी संगठन की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आगामी 17 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में आयोजित की जा रही सातवीं अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। जिसके चलते सोमवार शाम को एक निजी अस्पताल के ऑडिटोरियम में संपन्न हुई बैठक में समितियों का गठन किया जाकर दायित्व सौंपे गए।
समाजसेवी गीता अग्रवाल ने कहा कि आध्यात्मिकता के माहौल में आयोजित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ से देश-विदेश में माउंट आबू की गरिमा को बल मिला है।
अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा की देखरेख में सपंन्न हुई बैठक में मैराथन दौड़ की व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
ब्रह्माकुमारी संगठन के समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतार ने कहा कि सबके संाझे प्रयासों से मैराथन दौड़ के जरिए सामाजिक एकता को बल मिलता है।
लायंस क्लब पूर्व अध्यक्ष सुनील आचार्य ने कहा कि मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए विभिन्न समाज सेवी संगठनों की ओर से एकजुटतापूर्वक सेवा प्रदान कर धावकों को बेहतर व्यवस्थायें मुहैया करवाई जायेंगी।
अस्पताल की मुख्य परिचारिका रूपा उपाध्याय ने मैराथन के दौरान चिकित्सकीय सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मैराथन दौड़ समिति सदस्य बीके भानू ने बताया कि विश्व बंधुत्व भाव को मजबूत करने के लिए हॉफ मैराथन दौड़ के तहत तीन दिवसीय माइंड, मेडिटेशन, मैराथन विषय शिविर का भी आयोजन किया गया है।
मैराथन संयोजक समिति सदस्य बीके सचिन ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ के लिए करीब साढे तीन हजार सहभागियों का पंजीकरण हो चुका है। विदेशों से भी करीब पांच दर्जन धावक दौड़ में भाग ले रहे हैं।

दो घंटे आंशिक तौर पर बंद रहेगा यातायात
बैठक में जानकारी दी गई कि मैराथन दौड़ के दौरान माउंट आबू से आबूरोड सडक़ मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों के लिए सवेरे साढे पांच से साढे सात बजे तक यातायात आंशिक रूप से बंद रहेगा। मैराथन मनमोहिनीवन से आरंभ होगी जो छीपाबेरी, सातघूम, आरणा हनुमान मंदिर, टोलनाका, गौमुख चौक, बस स्टेंड, रोटरी सर्कल, चाचा म्युजियम चौक, अंबेडकर चौंक, नक्की मार्केट, भारत माता नमनस्थल, दादी प्रकाशमणि मार्ग होते हुए ओम शान्ति भवन में संपन्न होगी।
बैठक में दलपत सिंह दहिया, बाबू सिंह परमार, जी.के. दास, ज्योतिष जोनवाल, अक्षय चौहान, विकास सेठ, सलिल कालमा, पवन शर्मा, एडवोकेट बद्रीलाल काबरा, देवीलाल बामणिया, गौरव कौशिक, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, प्रज्ञा चौरसिया, काजल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।