ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के महाराजपुरा स्थित गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में भोपाल ज़ोन की राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें म.प्र. एवं उ.प्र.के बिभिन्न जिलों की केंद्र संचालिका बहनें उपस्थित थीं। मुख्य रूप से भोपाल से पधारी ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी, छतरपुर से राजयोगिनी बीके शैलजा दीदी, रीवा से राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी, मुरैना से राजयोगिनी बीके रेखा दीदी उपस्थित थी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए,
इस वर्ष की थीम “स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” विषय के अंतर्गत बिभिन्न वर्गों की सेवा करने पर जोर दिया। जिसमें प्रशासक प्रभाग, महिला प्रभाग, शिक्षा प्रभाग, चिकित्सा प्रभाग, ग्राम विकास प्रभाग, युवा प्रभाव सहित अन्य विंग शामिल है।
इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर सामाजिक सरोकार के कार्यकर्मों की भी रूपरेखा बनाई गई। जिसमें भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एण्ड एम्पावरमेंट तथा ब्रह्माकुमारीज के सयुंक्त तत्वाधान में देश भर में चलाए जा रहे है नशा मुक्त भारत अभियान, के तहत कार्यक्रम शामिल है।
तथा स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, किसान सशक्तिकरण, युवाओं के लिए कार्यक्रमों पर भी जोर दिया गया।
साथ मे जन कल्याण के साथ साथ जो संस्थान से जुड़े हुए भाई एवं बहने है उन सभी की स्वउन्नति के कार्यक्रम भी बनाएं गए।
कार्यक्रम में शैला दीदी, निर्मला दीदी ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भिंड से बीके मीरा दीदी, सतना से बीके डॉ रानी दीदी, शशि दीदी, सीधी से रेखा दीदी, होसंगाबाद से तुलसा दीदी, सुनीता दीदी, ललितपुर से रेखा दीदी, चित्रकूट धाम से दुर्गेशनंदिनी दीदी, महोबा से सुधा दीदी, बीना से जानकी दीदी, किरण दीदी, मऊरानीपुर से चित्रा दीदी, ग्वालियर क्षेत्र से आदर्श दीदी, सुधा दीदी, चेतना दीदी, मंजरी दीदी, नीलम दीदी, ज्योति दीदी, राधा दीदी, रीता दीदी, विनीता, दीदी, रूखमणी दीदी, दतिया से दीपा दीदी, पोरसा से कृष्णा दीदी, बीके सतनाम, बीके सत्यम, बीके प्रहलाद, बीके नरेश, बीके शिबम, बीके मनोज सहित अन्य जिलों की बहनें एवं भाई उपस्थित थीं।