ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ज़िला स्तरीय सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम एतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर स्तिथ राजा मानसिंह महल परिसर के पास आयोजित किया गया। जिसमें शहर के योग से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन, शैक्षाणिक संस्थान आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह, कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धरमवीर यादव, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, ज़िला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुवर सिंह, सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, ज़िला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, आईआईटीटीएम के निदेशक अलोक शर्मा, योग प्रभारी दिनेश चाकणकर सहित अनेकानेक शहरवासियों ने योग किया।

सभी ने प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री के सन्देश का सीधा प्रसारण सुना। योग प्रभारी चाकणकर ने बताया कि ज़िले में 3293 स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। इन् सभी कार्यक्रमो में लगभग 306281 प्रतिभागियों ने सामूहिक योग अभ्यास किया। जिसमें शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थानों के आलावा ज़िला, विकासखंड और ग्राम योग समिति, मुख्यमंत्री योग केंद्र शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालय, आयुष विभाग, जन अभियान परिषद, ब्रह्माकुमारीज संस्थान, महिला पतंजलि समिति, हार्टफुलनेस, क्रीडा भारती, पतंजलि योग समिति, एनसीसी के छात्र, आईआईटीटीएम के अलावा अन्य संस्थांए शामिल

