ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा पुराना हाईकोर्ट लाईन स्थित संगम भवन केंद्र पर होली भाई दूज के अवसर पर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी ने सभी को होली पर्व की एवं भाई दूज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि होली का पर्व हम सभी बहुत ही धूमधाम से मनाते है। यही हमारी संस्कृति है जो हम हर त्योहार पर प्यार से एक दूसरे को मिलते है। दीदी ने आगे कहा कि होली पर स्थूल रंग के साथ साथ हम सभी एक दूसरे को प्रेम का रंग, शांति का रंग, खुशी का रंग भी लगाए और पुरानी बातों को भुलाकर सभी से प्रेम करें। साथ ही साथ हम अपनी कमी कमजोरियों को जलाकर जीवन में सत्यता की राह पर चलें।

जब हम सत्य की राह पर चलते हैं तो हमारे विचार भी सभी के प्रति अच्छे होते जाते है। और हमारे आसपास का वातावरण अच्छा होता है साथ ही लोगो की सोच भी हमारी प्रति अच्छी हो जाती है।
कार्यक्रम के अंत मे दीदी जी ने सभी को बुराइयाँ छोड़ने और कोई एक दिव्य गुण को धारण करने का संकल्प कराते हुए होली भाई दूज पर तिलक लगाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।