
गवालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग, राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ग्वालियर के द्वारा ॐ साईं हॉस्पिटल के सहयोग से आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्रहााकुमारीज के स्थानीय केंद्र प्रभु उपहार भवन, डॉ आहूजा के सामने माधौगंज ग्वालियर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक किया गया। *शिविर के शुभारम्भ में वार्ड 50 से पार्षद अनिल सांखला, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ एस पी साहनी, फिजिशियन डॉ सुनीति साहनी वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शिविर के आरंभ में आदर्श दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज का मेडिकल विंग लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम नागरिकों एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए कार्यरत है। विंग के द्वारा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर एवं जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगो के बेहतर सवास्थ्य के लिए कार्य किया जाता है। शिविर लगाने का उद्देश्य है कि उन सभी लोगों को लाभ मिले जो किसी भी कारण से अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित अनिल सांखला ने अपनी शुभकामनाएं रखते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान सदैव मानव सेवा में तत्पर है। मुझे बहुत खुशी मिलती है जब इस तरह के संस्थान या लोगों के साथ मिलकर समाज की सेवा करने का मौका मिलता है। संस्थान के द्वारा समाज के हर क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है।
डॉ एस पी साहनी एवं सुनीति साहनी ने भी अपना वक्तव्य रखा और कहा कि मन सशक्त होगा तो तन सशक्त होगा। मन को सुमन बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान कार्य कर रहा है। आज मुझे संस्थान के साथ मिलकर सेवा करने का मौका मिला है यह मेरे लिए खुशी की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि ॐ साईं हॉस्पिटल में जो कि रॉक्सीपुल पर है वहां प्रत्येक माह की 5 तारीख को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क ओपीडी रहती है। कोई भी उसका लाभ ले सकता है। मैं सदैव प्रयास करता हूँ की यदि कोई मरीज मेरे पास आता है तो वह संतुष्ट होकर एवं स्वस्थ्य होकर जाए।
इसके साथ ही डॉ एस पी साहनी, डॉ सुनीति साहनी ने अपनी सहयोगी टीम के साथ मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया।
शिविर के अंत में बीके प्रहलाद भाई ने उपस्थित डॉक्टर एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल से अनूप किरार, कमल सविता तथा ब्रह्माकुमारीज केंद्र से बी के ज्योति दीदी, बीके सुरभि, बीके रोशनी, बीके पंकज, बीके कंचन, बीके कशिश, संजय चौहान, सुरेन्द बैस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

