ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पनिहार स्थित सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ग्वालियर से बहनों ने सभी को रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर उप महानिरीक्षक श्री राजकुमार निगम, श्रीमती सुनीता निगम,
श्री दिलाबर सिंह उप कमांडेंट, श्री एम. पांडे उप कमांडेंट, श्री सतीश कुमार सहायक कमांडेंट, श्रीमती नेहा यादव सहायक कमांडेंट, श्री कुलदीप सिंह सहायक कमांडेंट इत्यादि अधिकारियो के साथ समूह केंद्र ग्वालियर, केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर एवं 244 बटालियन के अधिकारियों सहित लगभग 160 जवान उपस्थित थे।

सभी ने एक एक कर राखी बंधवाई तथा कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई ने सभी को रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया। तो वहीं ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन एवं ब्रह्माकुमारी सुरभि बहन ने सभी को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही साथ आरसीडब्ल्यूए की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम ने ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र से पधारे सभी भाई – बहनो को राखी बांधी।
इस अवसर पर बीके पवन भी उपस्थित थे।