ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खेल प्रभाग (आरईआरएफ) एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस एवं खेल दिवस के अवसर पर प्रयागराज से मेजर ध्यानचंद के पैतृक स्थान झांसी होते हुए साइकिल रैली ग्वालियर पहुँची थी। आज ग्वालियर से राजधानी दिल्ली के लिए साइकिल रैली रवाना की गई। साइकिल रैली की शुरुआत लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एज्युकेशन ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलएनआईपीई की कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर रैली के शुभारम्भ में ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी विशेष रूप से मौजूद थीं।

साइकिल रैली का नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट रिटायर्ड ब्रिगेडियर विक्रम सिंह कर रहे हैं, प्रसिद्ध साइकिलिस्ट श्री मदन लाल एवं श्री योगेंद्र सिंह मुख्य साइकिलिस्ट के रूप में साइकिल रैली का हिस्सा है,जबकि ब्रह्माकुमारीज खेल प्रभाग के संयोजक श्री जगबीर सिंह मुख्य ट्रेनर, बीके जयप्रकाश भाई लॉजिस्टिक्स मैनेजर के रूप में तथा बीके भागीरथ रैली में सम्मिलित है।
साइकिल रैली के बारे में जानकारी देते हुए बीके जगबीर सिंह ने बताया कि साइकिल रैली, मेजर ध्यानचंद के जन्म स्थान प्रयागराज से 24 अगस्त को निकल उनके पैतृक स्थान झांसी होते हुए देश की राजधानी दिल्ली में 31 अगस्त को पहुंचेगी। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, व्यसनों से दूर रहने तथा प्रकृति के साथ समन्वय युक्त जीवन जीने पर जोर देना है।

रैली एलएनआईपीई से अटल विहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स ग्वालियर में पहुंची जहाँ ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ और वहाँ से उन्होंने झंडी दिखाकर रैली को दिल्ली के लिए रवाना किया।
उससे पूर्व कार्यक्रम में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने सभी साइक्लिस्ट का स्वागत अभिन्दन किया और कहा कि फिट इंडिया हिट इण्डिया और खेलो को जो बढ़ावा देने का काम मान. प्रधानमंत्री लगातार कर रहे है। खेल एक ऐसी प्रतियोगिता है जो जीवन को निखारती है।

इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल सेक्रेटरी डॉ पीयूस जैन, दिल्ली से श्री पंकज जी, खेल परिसर की डिप्टी डायरेक्टर पल्लवी जी, ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर केंद्र प्रमुख आदर्श दीदी एवं बीके प्रहलाद सहित फिजिकल एज्युकेशन, खेल और योग से जुड़े अनेकानेक लोग उपस्थित थे।