ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा आज सिकन्दर कम्पू स्थित धानमील श्रीकृष्ण कॉलोनी में निशुल्क दंत रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर शर्मा डेंटल क्लिनिक के सहयोग से लगाया गया था | जिसमें शिविर में लगभग 70 से भी अधिक दन्त रोग से पीड़ित लोगों ने अपनी जाँच करवाई और संस्था के इस सेवा कार्य की सराहना की। शिविर के शुभारंभ में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र की प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मेडिकल विंग विगत कई वर्षों से स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिसमें निःशुल्क कैम्प भी शामिल है। उसी क्रम में आज निशुल्क दन्त रोग परामर्श का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जनसामान्य को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान करना था। शिविर में अनुभवी दंत चिकित्सक डॉ. श्री राजेंद्र शर्मा, डॉ. श्री आनंद शर्मा, (डेंटल सर्जन), डॉ. श्रीमति रूचि शर्मा (दन्त एवं मुख रोग विशेषज्ञ) के द्वारा उपस्थित नागरिकों की दाँतों की जाँच की गई एवं आवश्यक परामर्श और उपचार संबंधी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर बीके जीतू, बीके पवन, बीके कविता, बीके ममता, बीके पियूष सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
