ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ शुभारंभ

रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा – महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार


ग्वालियर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन, माधौगंज केंद्र पर तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि वार्ड 50 से पार्षद अनिल सांखला, चिकित्सा अधिकारी ब्लड सेंटर जयारोग्य चिकित्सालय समूह से डॉ राकेश सिंह बघेल, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, एनसीसी अधिकारी गजेंद्र जैन, ब्रह्माकुमारीज कार्यक्रम संयोजक बीके प्रहलाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
तत्पश्चात बीके आदर्श दीदी नें विशाल रक्तदान अभियान 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान अभियान संस्थान क़ी पूर्व मुख्य प्रसाशिका दादी प्रकशमणि जी कि 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देश में एक साथ किया गया है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे बड़ा कोई दान नहीं। आज हम देखते है कि कई जरुरत मंद लोगों को समय पर रक्त न मिलने से वह अपनी जान गवाँ देते है। रक्तदान एक बहुत बड़ी सेवा है ब्राह्मकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग नें पूरे देश में एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा है।
रक्तदान को हम “महादान” कहते हैं, क्योंकि यह दान किसी गरीब या अमीर को नहीं, बल्कि इंसान को बचाने के लिए किया जाता है। रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं है, कोई दवा नहीं है और न ही कोई कृत्रिम विकल्प। रक्त केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है।
कार्यक्रम में महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार ने कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो वह किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है। जब हमारे अंदर इंसानियत होती है तभी हम एक दूसरे की सेवा कर सकते है। आज ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस पर जो रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह मानवता की सेवा में बहुत बड़ा उदाहरण है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हर तरह की सामाजिक सेवा में आगे रहती है। हम लोग भी जब संस्था में आते एक अलग ही सुकून और शांति की अनुभूति होती है। इस तरह के संस्थान समाज मे सकारात्मकता बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आज इस रक्त दान शिविर के अवसर पर मुझे यहाँ आने का मौका मिला मैं सभी को इस पुनीत आयोजन की सफलता हेतु बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
कार्यक्रम में पार्षद अनिल सांखला नें अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि रक्त दान सभी को करना चाहिए उन्होंने कहा हम खुद लगभग 100 बार रक्तदान कर चुके है। रक्त की कीमत तब पता चलती जब हमारे अपने किसी को आवश्यकता पडती है। सभी को इस तरह के पुण्य कार्य में सहयोगी बनना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज संस्था को साधुबाद देता हूँ जो इतना सुन्दर आयोजन संस्था के द्वारा रखा गया।

डॉ राकेश सिंह बघेल नें कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। सोचिए, इससे बड़ा पुण्य और क्या होगा? रक्तदान करने से हमें कोई हानि नहीं होती। बल्कि वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज़ होती है, स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई नें बताया कि आज कुल 102 यूनिट ब्लड डोनेट संस्था के द्वारा किया गया। जिसमें माधौगंज प्रभु उपहार भवन में 75 यूनिट ब्लड तथा मुरार केंद्र पर 27 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। उन्होंने आगे कहा कि 23 और 24 अगस्त को भी माधौगंज केंद्र पर रक्तदान शिविर रहेगा। जो भी रक्तदाता रक्तदान करना चाहें वह वहां आकर कर सकते है। इस अवसर पर गजेंद्र जैन नें भी अपनी शुभकामना रखी।


वहीं मुरार हक्सर कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर भी ब्लड डोनेशन का आयोजन जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, बीके ज्योति बहन, बीके सोनिया बहन उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में मुन्नालाल गोयल और प्रेम सिंह राजपूत नें रक्तदान शिविर के लिए अपनी शुभकामनायें सभी को दीं।

इस अवसर विशेष सेवा में बीके गायत्री बहन, बीके पवन, बीके नरेश, बीके जीतू, बीके सुरभि, बीके रोशनी, बीके पंकज, राजश्री गुप्ता, डॉ ऋचा गुप्ता, नीरजा गुप्ता, शिवांश, विजेंद्र, कृष्णा, ध्रुव आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *