ब्रह्माकुमारीज़ माधौगंज केंद्र पर आज शिविर के दूसरे दिन 51 यूनिट हुआ रक्तदान

ग्वालियर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन, माधौगंज केंद्र पर रक्तदान शिविर के आज दूसरे दिन 51 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।
कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से पंजाबी सेवा समिति अध्यक्ष मोहन लाल अरोरा, आरोग्य भारती पूर्व प्रान्त अध्यक्ष डॉ एसपी बत्रा, डॉ श्रीराम सविता, जेसीआई पूर्व अध्यक्ष जान्हवी रोहिरा, रोटरी सेंट्रल पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र रोहिरा, समाजसेवी गजेंद्र अरोरा, रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक से मेडिकल ऑफिसर डॉ एस डी शर्मा, ब्लड बैंक इंचार्ज शराफत हुसैन, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, कार्यक्रम संयोजक बीके प्रहलाद भाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में बीके आदर्श दीदी नें दादी प्रकाशमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादी जी 12 वर्ष की उम्र में संस्थान से जुड़ी और पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया। जिसमें 38 वर्षो तक ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रसाशिका रहीं। उनके माध्यम से पूरे विश्व नें सेवा हुई और आज भी उनकी पुण्य स्मृती में सेवा कार्य जारी है। रक्तदान से अनेकों को जीवन दान मिलता है। यह बहुत बड़ी सेवा है। जिन्होंने पिछले दो दिनों में रक्तदान किया उनके लिए बहुत दुआएं, धन्यवाद और जो कल रक्तदान करने आने वाले है उनको भी बहुत शुभकामनायें।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन लाल अरोरा ने कहा कि आज हम सब रक्तदान जैसे महादान का संकल्प लेकर यहाँ उपस्थित हुए हैं। लोगों की पुरानी सोच थी कि रक्तदान करने से इंसान कमजोर हो जाता है। लेकिन यह सिर्फ एक भ्रांति थी। आज के समय में यह सोच बदल चुकी है। अब लोग स्वयं आगे बढ़कर रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। रक्तदान केवल किसी ज़रूरतमंद की मदद करना ही नहीं है, बल्कि यह एक महान मानवीय कर्तव्य है।
डॉ एस पी बत्रा नें कहा कि आज विश्व प्रसिद्ध सन्यासनी दादी प्रकाशमणि बहुत बड़ी विभूति थी जिन्होंने अपना पूरा जीवन एक एक पल एक एक क्षण समाज को दिया आज उनकी स्मृती में पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन होना उनकी सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाता है। ब्रह्माकुमारीज द्वारा जो कार्य किए जा रहे है वह अद्वितीय हैं जिसकी में कल्पना भी नहीं कर सकता। डॉ एस डी शर्मा नें कहा कि ब्लड डोनेट करने से बहुत फायदे है। आपका नया खून बनता है, आपके ब्लड कि जाँच हो जाती है, कई सारे रोगों से बचने की क्षमता बढ़ जाती है, रक्तदान सुकून का अनुभव कराता है, सेवा भाव जाग्रत करता है। इसलिए रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
नरेंद्र रोहिरा नें कहा कि हर एक चीज को आर्टिफिशल बनाया जा सकता है परंतु ब्लड इंसान के शरीर में ही बनता है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।
गजेंद्र अरोरा नें कहा कि दुनिया में कुछ ऐसा काम करके जाएं जो जाने के बाद भी हमारी स्मृतियों को याद रखा जाए। आज के समय में पचास प्रतिशत लोग ब्लड डोनेट नहीं कर पाते किसी ना किसी बीमारी के कारण इसलिए आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो आप परमात्म स्थान पर ब्लड डोनेशन के लिए चुने गए।
जान्हवी रोहिरा नें कहा कि जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारे अंदर एक पवित्र भाव उत्पन्न होता है—”मुझे भी किसी की मदद करनी है, मुझे भी रक्तदान करना है।” यही भावना हमें आत्मिक रूप से और भी मज़बूत बनाती है। मैं जब-जब ब्रह्माकुमारीज में आती हूँ, हमेशा कुछ न कुछ लेकर ही जाती हूँ। यहाँ से मुझे सकारात्मक ऊर्जा और पवित्र वाइब्रेशन मिलते हैं। इस अवसर पर डॉ श्री राम सविता एवं सराफत हुसैन नें भी अपनी शुभकामनायें रखीं।


कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके प्रहलाद भाई नें किया।
तथा शिविर के अंत में जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 51 यूनिट रक्तदान हुआ। लोगों में रक्तदान करने का अच्छा उमंग उत्साह दिख रहा है पिछले दो दिनों में 153 लोगों नें ग्वालियर में रक्तदान किया उनमे से अधिकतर पहली बार रक्तदान करने वाले शामिल है।
कल 24 अगस्त रविवार को भी प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान रहेगा। जो भी आना चाहें सादर आमंत्रित है।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव नवल किशोर शुक्ला, अवध राठौर, मनोज गुर्जर, सुरेन्द्र कुशवाह, अनिल शर्मा, रिक्की रजक, अमन कुशवाहा, ब्रह्माकुमारीज केंद्र से ज्योति बहन, बीके जीतू, पंकज, पवन, सुरभि, रोशनी, शिवांश, ध्रुव, राजश्री, डॉ रिचा, विजेंद्र आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ आमोद गुप्ता, विकास जैन, अमित जैन, बीके प्रहलाद सहित आधा सैकड़ा लोगों नें ब्लड डोनेट किया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *