ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मेगा रक्तदान शिविर आज से

ग्वालियर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन, माधौगंज केंद्र पर एक विशाल मेगा रक्तदान शिविर का आज 22 अगस्त को होगा शुभारंभ जो अगले 2 दिन 23 और 24 अगस्त तक चलेगा। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक संचालित होगा।
यह आयोजन संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) “विश्व बंधुत्व दिवस” के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा, समर्पण एवं आपसी भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
शिविर के संयोजक बीके प्रहलाद भाई ने बताया कि यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के समाज सेवा प्रभाग द्वारा देशभर में एक साथ ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें स्थानीय स्तर और शहर की प्रमुख संस्थाओं महाविद्यालओं आदि का सहयोग लिया जा रहा है।
शहर के सभी इच्छुक नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दें।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
9926775973

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *