ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माधवगंज स्थित प्रभु उपहार भवन में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रातःकाल ध्वजारोहण हुआ जिसमें केंद्र के सभी साधक शामिल हुए। केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और भारत के उन सभी वीर सपूतो को याद किया जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना जीवन देश सेवा में बलिदान कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनके त्याग, सेवा और समर्पण को कभी भूलना नहीं चाहिए। कार्यक्रम में बीके प्रहलाद भाई ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसीक्रम में संध्या वेला में ‘एक शाम राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। साथ ही संस्थान के बाल कलाकारों ने देश भक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों में कु.पीहू, कु.नंदनी, कु. हंसिका, अखिलेश, निलक्ष आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अनिल तिवारी, बीके सुरभि, रोशनी, प्रभु दयाल, सुनील, विजेंद्र, पवन, जीतू, सुमेर, डॉ ऋचा गुप्ता, सुरेश, भगवन भाई, छाया, उर्मिला, निशा, चंदा, शीला, शोभा, पलक, नीरजा, गायत्री, शशि, मालती, लता, कंचन, पिंकी, कांता, बीना, ममता सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे।