आदर्श कॉलोनी स्थित मैडिटेशन क्लास में मोटिवेशनल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • कार्यक्रम में इन्द्रगंज लशकर सेवा केंद्र की मुख्य प्रभारी बी के आदर्श दीदी एवं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बी के प्रहलाद भाई उपस्थित थे।

  • आदर्श दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागती-दौड़ती ज़िन्दगी में मैडिटेशन सभी को करना चाहिये मैडिटेशन के बहुत लाभ है । कॉलोनी में केंद्र होने से इसका लाभ सभी को अच्छे से मिल सकता है, जो बहने पहले से केंद्र पर आ रही है उनके जीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन देखने  को मिला है । मैडिटेशन के लिए प्रतिदिन थोडा समय अपने लिए निकालने पर आप पूरा दिन बहुत अच्छे से व्यतीत कर सकते है । कार्यक्रम में दीदी ने शिव ध्वजारोहण भी किया तथा राजयोग ध्यान की अनुभूति सभी को कराई ।

  • इस अवसर पर बी के प्रहलाद भाई ने  सभी को खुश रहने के टिप्स दिए –
  1. खुश रहने के लिए हमेशा ध्यान रखें, मेरी वजह से कोई दुखी न हो ।
  2. दूसरों की विशेषताएँ देखें, कमियाँ नहीं ।
  3. रोज कोई न कोई एक अच्छा कार्य करने की आदत डालें ।
  4. रोज दिन की शुरुआत परमात्मा की याद से करें, तथा रोज रात को सोने से पहले ईश्वर का धन्यवाद अवश्य करें ।
  5. व्यर्थ चिंतन और परचिंतन से अपने आप को मुक्त रखें ।

  • इस अवसर पर डॉली अशोक चावला, पायल चिराग चावला, अचल चावला, आशा राजू अरोरा, राधा श्याम अरोरा, अंशु अरोरा सहित बड़ी संख्या में आदर्श कॉलोनी के सम्माननीय बहनें माताएं तथा आस पास की कॉलोनी से भी माताएं-बहने शामिल थीं ।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *