मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन एवं सेवार्थ जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर के द्वितीय बटालियन विशेष सशस्त्र बल खेल मैदान पर आज भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर संभाग का अंतर संभागीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्वालियर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक पुलिस अमित सांघी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी के प्रतिनिधि प्रहलाद भाई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवार्थ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओ पी दीक्षित ने की इस अवसर पर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोषाध्यक्ष सेवार्थ जनकल्याण समिति मोहनलाल जी अहिरवार, सचिव दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन सूरज मनकेले तथा ब्रह्मकुमारी के अन्य प्रतिनिधि एवं जबलपुर भोपाल तथा ग्वालियर संभाग के 50 खिलाड़ी उपस्थित थे।

टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला सतना जिले में खेला जाएगा जिसका आयोजन मार्च महीने में होगा। आज खेले गए प्रथम मैच में ग्वालियर टीम ने जबलपुर को 15 रन से हराया। इस मैच मैन ऑफ द मैच प्रवेश वैश्य रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया और दो विकेट भी लिए। दूसरा मैच ग्वालियर और भोपाल के बीच में चल रहा है, जिसमें पहले खेलते हुए भोपाल ने 95 रन बनाए। मैच में भोपाल ने ग्वालियर को 25 रन से हरा दिया। अंतिम मैच के मैन ऑफ द मैच विकास यादव रहे।

फाइनल मुकाबला रीवा भोपाल के बीच मार्च के महीने में खेला जाएगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सेवार्थ जन कल्याण समिति की संरक्षिका श्रीमती शकुन वैश्य थी। इस अवसर पर श्री एस,डी उपाध्याय तथा ब्रह्मकुमारी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
