ग्वालियर। प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों के सशक्तिकरण हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के ‘प्रशासक सेवा प्रभाग’ के द्वारा “स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में मन प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें भोपाल से एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी बी के डॉ. रीना दीदी सभी को संबोधित किया और बताया कि किस तरह से हम अपने मन को सशक्त बना सकते है, एकाग्र कर सकते है, खुश रह सकते है तथा तनाव मुक्त रह सकते है। इसी में आगे बताया कि हमारा मन एक अंग्रेजी अक्षर टीम (TEAM) की तरह कार्य करता है। टी अर्थात थॉट (विचार), इमोशन (भावनाएं), एटीट्यूड (नजरिया), मेमोरीज (यादें) जिन्होंने इसको समझ लिया, समझो उनका मन उनके कन्ट्रोल में आ गया। इसके साथ ही बीके ऋचा, बीके राहुल, बीके राम ने अनेकानेक रचनात्मक एक्टिविटी के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थी एवं अन्य लोगों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर, प्रो. आलोक शर्मा (निदेशक, आई आई टी टी एम), प्रो. सौरभ दीक्षित, डॉ चंद्र शेखर बरुआ, श्रेया चौधरी, हिमांशु पाल, बीके प्रहलाद भाई, बीके ज्योति बहन, बीके पवन, बीके सुरभि सहित अनेकानेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।