ग्वालियर। प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों के सशक्तिकरण हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के ‘प्रशासक सेवा प्रभाग’ के द्वारा ‘राष्ट्रीय सम्मेलन’ एवं ‘राजयोग शिविर’ समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। उसी के अंतर्गत आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य समाज थीम के अंतर्गत प्रशासन के महत्व तथा लाभ के प्रति जन-मानस में जागरण हेतु “ब्रह्माकुमारीज़” संस्थान की ओर से “स्वर्णिम प्रशासन मध्यप्रदेश जागृति” अभियान चलाया जा रहा है। यह भोपाल से चलकर बिभिन्न जिलों में होते हुए आज ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर के प्रभु उपहार भवन, माधौगंज केंद्र पर पहुंचा। जिसमें भोपाल से एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी बी के डॉ. रीना दीदी, बीके रिचा दीदी, बीके राहुल भाई, बीके राम भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रभु उपहार भवन माधोगंज केंद्र पर संचालिका राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया और कहा कि इस अभियान के माध्यम से जीवन के आन्तरिक मूल्य और गुणों को धारण करने में लोगो को मदद मिलेगी। आज की भागती दौडती जीवन शैली में मन को शांत, स्थिर तथा तनाव मुक्त रखना बड़ी चुनौती है। अभियान में राजयोग ध्यान के माध्यम से जो ट्रेनिंग और शिक्षा दी जा रही है, निश्चित ही अनेक लोग इससे लाभान्वित होंगे।

अभियान की मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके डॉ. रीना दीदी ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि ‘प्रशासक सेवा प्रभाग’ का उद्देश्य है, प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों में नैतिकता और नैतिक व्यवहार को बढ़ावा देकर एक श्रेष्ठ समाज, स्वर्णिम संसार का निर्माण करना है। मूल्यनिष्ठ और सुप्रशासन को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का प्रशासक सेवा प्रभाग लगातार प्रयासरत है।
तनाव प्रबंधन, आत्म-प्रबंधन, मन प्रबंधन और राजयोग ध्यान के प्रशिक्षण तथा मूल्य आधारित शिक्षा के द्वारा आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ प्रशासनिक प्रथाओं को बढ़ावा देने वाले कौशल प्रदान करना है।
यह अभियान नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर मार्च 2025 के बीच 8 यात्राओं के द्वारा मध्य प्रदेश की चारों दिशाओं में पहुंच रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सेवाकेंद्र या उप-सेवाकेंद्रों के द्वारा संभाग, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ब्लॉक स्तर पर सभी जगह कार्यक्रम किए जा रहे है। सरकारी, गैर सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानो में कार्यक्रमों के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश के प्रशासकों, प्रबंधकों तथा कार्यपालकों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हे आध्यात्मिक रूप से सशक्त कर सुप्रशासन एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने हेतु सशक्त किया जाएगा।
बीके प्रहलाद भाई, बीके ज्योति बहन, बीके पवन, बीके सुरभि, बीके रोशनी सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे।