साइबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के समापन अवसर पर बीके प्रहलाद को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

ग्वालियर: मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 11 दिवसीय साइबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान के तहत अनेकानेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। जिसका लाभ ढाई लाख से अधिक लोगो को मिला। जिसमें स्कूल, कॉलेज, एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान ग्वालियर ने भी अपनी भागीदारी निभाई। जिसके लिए अभियान के समापन अवसर पर ग्वालियर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के द्वारा ग्वालियर व्यापर मेले में फैसिलिटेशन सेंटर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से बीके प्रहलाद भाई को भी प्रमाण पत्र / प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 
इस अभियान का उद्देश्य लोगो को ऑनलाइन ठगी तथा धोखाधड़ी से जागरूक कर साइबर सुरक्षा प्रदान करना है।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी, जवान एवं शहर के नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *