
ग्वालियर (29.01.2025)| महाराज बाड़े पर हरित सम्मेलन (पर्यावरण संरक्षण गतिविधि) के अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम एवं रैली की आयोजन किया जो कि महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज होते हुए बाड़े पर सम्पन्न हुई|

इस अवसर परपर्यावरण सचेतक समिति द्वारा ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी को पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही गरिमा वैश्य, दाना पानी ग्रुप, रोहित उपाध्याय, परमजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इसमें नगर निगम ग्वालियर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, पर्यावरण सचेतक अभियान समिति, जन अभियान परिषद, लॉयंस क्लब, पर्यवारण दूत फाउंडेशन, दाना पानी ग्रुप, वेसली नदी पुनर्जीवन अभियान, सेव वाटर आर्मी, चिड़िया उड़ पाठशाला सहित अनेकानेक सामाजिक संगठन एवं स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली।

जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अनेकानेक भाई एवं बहनें, अन्य सामाजिक संगठन के लोग सहित स्कूल के बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रमुख बीके आदर्श दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सचेती, गिर्राज दानी, अजीत वरैया, मुकेश बंसल, श्रद्धा शर्मा, जयदीप भदौरिया, रेणु जैन, रेखा श्रीवास्तव, नीलम अग्रवाल, दीपाली जी, दीपिका जैन, चंद्रभान सचान, गरिमा वैश्य, अर्जुन भदौरिया, राजेश पंड्या, मनोज अग्रवाल, गिर्राज गुप्ता, मीना भट्ट, सुधीर भदौरिया, ऋतुराज जी, बीके प्रहलाद भाई सहित अनेकानेक लोग मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पर्यवारण विशेषज्ञ शिव शंकर जी ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए जल को व्यर्थ न गवाएं। साथ ही हरियाली के लिए पौधे रोपें और पॉलीथिन का उपयोग न करें। क्योंकि पॉलीथिन से जमीन बंजर हो रही और गाय माता मर रही है।
कार्यक्रम में पधारी बीके आदर्श दीदी ने कहा कि शहर को घर का आंगन समझकर स्वच्छ रखें। जल की एक एक बूंद बचाएंगे तभी हमारा कल का भविष्य बचेगा और पौधे लगाएंगे तो हमें प्राण वायु मिलेगी हम सब मिलकर स्वर्णिम ग्वालियर और स्वर्णिम भारत बनाएं।
एव उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं रखीं |
