IITTM परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल रहे ब्रह्माकुमारीज के बीके प्रहलाद ।
- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) की तैयारी के लिए पूर्व योगाभ्यास हुआ।
- इस मौके पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री दीपक पाण्डेय जी, आईआईटीटीएम के निदेशक श्री आलोक शर्मा जी, जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकरणकर, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक श्री प्रहलाद भाई, हार्टफुलनेस की समन्वयक सुश्री अर्चना शर्मा, पतंजलि योग समिति के श्री शिव कुमार पाहवा, आर्य समाज के श्री सतेन्द्र शास्त्री, समाजसेवी श्री डॉ केशव पाण्डे जी, रमन शिक्षा समिति से श्री हरिओम गौतम सहित अन्य विशेषज्ञों ने सूर्य नमस्कार और योग की महत्त्वता पर प्रकाश डाला और जीवन को खुशहाल बनाने के उपाय बताए।
- इसके साथ ही जिला योग समिति से अध्यक्ष श्री जयदयाल शर्मा, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री ऋषिकेश वशिष्ठ, विकासखंड योग प्रभारी गोविंद मेहरोत्रा पूर्णिमा कुशवाह राजनारायण शर्मा मुन्ना परिहार तथा राधेश्याम सविता सहित 700 से अधिक योग शिक्षक उपस्थित थे।




