बहन बेटियों में शिक्षा का योगदान महात्मा ज्योति राव फुले को जाता है: मंत्री नारायण सिंह
ज्योतिबा राव फुले जी की पुण्यतिथि पर उनके जीवन गाथा नाटक का हुआ सुंदर मंचन

ग्वालियर ।महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि देश में नहीं बल्कि दुनिया में मनाई जा रही है। उनके जीवन की बहुत सी बातें हैं जिसका हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए ।शिक्षा की जो ज्योति जलाई है तथा बहन बेटियों में शिक्षा का योगदान है, वह सब का श्रेय ज्योतिबा राव फुले को जाता है। यह बात सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुरुवार को मुख्य अतिथि की आसंदी से जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवन गाथा नाटक मंचन के समापन अवसर पर कही ।


यह कार्यक्रम नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बीती 21 नवंबर से विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थी। गुरुवार को कार्यक्रम के समापन व नाटक मंचन के दौरान उद्बोधन में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि एक बार अंग्रेजों के शासनकाल में किसानों की जमीन हड़पी जा रही थी ।तब महात्मा ज्योतिबा राव फुले द्वारा उनको न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र से आंदोलन शुरू किया ।समाज के लिए आगे बढ़कर उन्होंने दिन-रात एक कर दिए थे ।आखिर एकता की जीत हुई ।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारी सरकार बहन बेटियों के लिए समर्पित है ।उनको आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर गुलाब सिंह ने कहा कि संगठन एक बड़ी शक्ति है। इसलिए आज का समय संगठित होकर रहने का है। शिक्षित बनो और संगठित रहो। वहीं इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।


इससे समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को एक होकर आगे आना होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि अभाव यादव महासभा के उपाध्यक्ष नवाब सिंह ने कहा कि यह समिति द्वारा जन समुदाय को जागरूक करने के साथ-साथ नशा मुक्ति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अतुल्य योगदान देती है। जिसके लिए संस्था बहुत-बहुत साधु-बाद की पात्र है ।


इसके साथ ही पूर्व पार्षद जगत सिंह कौरव ,बीके प्रहलाद भाई व कार्य परिषद सदस्य श्रीमती संगीता कटारे व मुख्य वक्ता रवि अंबे ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम को सफल बनाया।

मंच का संचालन सीमा व संस्था सचिव आनंद यादव ने किया ।जबकि आभार व्यक्त संगठन के संरक्षक मुख्तार सिंह यादव ने किया ।अतिथियों के भाषण से पूर्व महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जीवन गाथा नाटक का सुंदर मंचन हुआ ।जिसे देख सभी मंत्र मुद्य हो गए।