राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को किया याद

ग्वालियर: आज राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पुनीत अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग, राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा शाम को प्रभु उपहार भवन माधौगंज में युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रभारी बीके आदर्श दीदी, व्यवसायी एवं समाज सेवी पिंकी चौहान, प्रेरक वक्ता बीके डॉ गुरचरण सिंह, राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद मौजूद थे।

कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
और कहा कि स्वामी जी ने कम उम्र में ही शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में अपने उद्बोधन के माध्यम से भारत की संस्कृति और धर्म ध्वजा का परचम लहराया। जब उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बहनों और भाईओं कहकर की तो वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूँजती रही। स्वामी जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि जो भी उनसे मिलता था तो उनसे मिलकर सकारात्मक ऊर्जा से अपने आप को भर लेता था। यह हमारे भारत की आध्यात्मिक शक्ति ही है।
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज युवाओं को बुराइयों और व्यसनों से अपने को बचाकर रखना है। युवा दोपहर के सूर्य की तरह से है जैसे दोपहर का सूर्य तेजोमय होता है वैसे ही युवा है उस पर वुजर्गो की जिम्मेवारी भी है तो आने वाली नई पीढ़ी की भी है। इसलिए युवाओं को अपने जीवन में दिव्ययगुण धारण कर रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए।
कार्यक्रम मे व्यवसायी पिंकी चौहान ने भी अपनी शुभकामनाएं रखी।
इस अवसर बड़ी संख्या में युवा भाई एवं बहने शामिल हुए।

इस अवसर पर बीके डॉ गुरचरण सिंह ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की प्रेरणादायक बातों को सभी के साथ शेयर किया। साथ ही युवाओं को स्वामी जी के जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने की बात कही। जिस प्रकार से स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान साधना के द्वारा थोड़े समय ही असाधारण कार्य किए। ठीक उसी प्रकार से हर युवा अपनी मन बुद्धि को एकाग्र कर अपनी आंतरिक शक्तियों को जाग्रत कर सकता है। उन्होंने युवाओं के जीवन मे आने वाली चुनोतियों को सामना करने के लिए टिप्स भी दिए।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *