
ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा प्रभु उपहार भवन में उमंग उत्साह के साथ बसंत पंचमी मनाई गई।
शुभारंभ माँ सरस्वती जी की पूजा के साथ हुआ।

ततपश्चात केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी ने बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं दीं। और कहा कि
बसंत पंचमी को ऋतुओं का राजा कहते हैं यह मौसम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत उपयुक्त माना जाता है इस समय मौसम सदाबहार रहता है।
कार्यक्रम में बीके डॉ गुरुचरण सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का तात्पर्य सिर्फ ऋतु से नहीं हैं इसका मतलब यह भी है कि जैसे जैसे सरस्वती मां हमारे जीवन में वास करती जाएगी हमारा सारा जीवन ही बसंत हो जाएगा।

बीके प्रहलाद भाई ने बसंत पंचमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उपस्थित विद्यार्थियों को आगमी समय में परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप सुबह जल्दी जागकर करके पढ़ाई करते हैं तो कम समय में अच्छी तैयारी कर सकते है। पढ़ाई के लिए सुबह का टाइम बहुत ही अच्छा होता है।
सुबह हमारा मन ऊर्जा से भरपूर होता है। इसलिए देर रात्रि की बजह सुबह ही पढ़ना चाहिए।
अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाते हुए पूरी नींद अवश्य करें। और अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं। समय पर भोजन लें। कुछ समझ न आये तो माता पिता और शिक्षक का मार्गदर्शन लें घबराएं नहीं।
और पढ़ाई से पूर्व थोड़ी देर मेडिटेशन अवश्य करें।

कार्यक्रम में कु. एनी के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या विद्यार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।