
पुष्पांजलि अर्पित करते शहर के गणमान्य नागरिक

सभी धर्म गुरुओं का हुआ सम्मान

श्री विष्णु मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्माननीय धर्म गुरुओं के रूप में संत कृपाल सिंह जी, बलजीत सिंह गिल जी, अब्दुल अजीज कादरी जी, संजय भोंसले जी तथा ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई का शोल श्रीफल से श्री विजय फाल्के, श्री प्रशांत मेहता, श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्री रमेश अग्रवाल, श्री बालखांडे जी तथा श्री जयंत जपे ने सम्मान किया।



भजन संध्या में भजन गायक राजेंद्र पारिख एवं उनकी टीम ने दी सुन्दर भजनों की प्रस्तुति तो वहीँ ब्रह्माकुमारीज संस्थान से बीके प्रहलाद भाई के हुए प्रवचन।
यह भजन संध्या एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम कटोराताल रोड स्थित श्रीमंत अम्मा महाराज की छतरी में आयोजित हुआ जिसमें शहर से अनेकानेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।